राजगढ के छोटा बैरसिया के मिडिल स्कूल में पहले ओर अब में अंदर देखे* *प्रधानाध्यापिका पुष्पांजली शर्मा ने किया बेहतर कार्य* स्कूल मंदिर के सामान हैं,बच्चों का भविष्य यही से शुर होता हैं (होकम प्रजापति मंडावर)

*
मध्यप्रदेश के समस्त विद्यालय को बेहतर बनाने के उद्देश से मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा
विभागीय परिसंपत्तियों का संचारण करने के उद्देश से
वर्ष - 2022-23 में शासकीय स्कूलों को बेहतर को लेकर विद्यालय में काम अनुसार राशि दी गई,इसी के चलते नरसिंहगढ़ ब्लॉक के शासकीय मिडिल स्कूल छोटा बैरसिया में 2 लाख 57 हज़ार रुपए की राशि शासन से प्राप्त हुई थी,जिसके चलते शाला पबंधन समिति एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पांजलि शर्मा द्वारा विद्यालय में बेहतर कार्य किया हैं,
आपको बता दे की राजगढ़ जिले के छोटा बैरसिया के मिडिल स्कूल में एक राशि से इतना काम किया,
जिसकी ग्रामीणों के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इन कामों की तारीफ़ कर रहे हैं,
जबकि शासन से राजगढ जिलें में अधिकांश विद्यालय में ये राशि प्राप्त हुई हैं,लेकिन करने वाले ने तो काम किया हैं लेकिन अधिकांश विद्यालय में काम ठीक से नही किया गया,आपको बता दे की छोटा बैरसिया में विद्यालय परिसर में पहले तो मुख्य बाउंड्री के मुख्य गेट टूटा हुआ था,ओर निकलने के लिए नाली से निकलना पड़ता था,अब नाली में पाइप डलवाकर मुरम के साथ रास्ता निकासी किया,ओर गेट को भी रिपेयर करवाकर नया करवा दिया गया,इधर बात की जाए विद्यालय के सभी खंडर भवन की तो पहले कैसे थे ये सब आप पूरी तरह से वाकिब थे और अब सभी भवन पूरा रंग रोगन के साथ वाल पेंटिग,ओर छत का काम के साथ स्कूल में खिड़की,दरवाजे, ओर सोंचालाय ठीक करवाने के साथ साथ,विद्यालय में टाईल्स लगवाए गए हैं,
इसके साथ ही अन्य जरूरत का काम भी किया गया हैं,जो आप इन तस्वीरों में देख रहे हैं,शिक्षा में काफी सुधार के साथ नित नए नए नवाचार के साथ नई नई प्रतियोगिता के साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधि भी कराई जा रही हैं,ताकि ग्रामीण लोगो के साथ साथ बच्चों का हमेशा इस स्कूल से लगाव बना रहे हैं,ओर हमेशा सरकारी स्कूल का नाम चलता रहे,
*इनका कहना हैं*
ये राशि तो प्रदेश भर के साथ साथ राजगढ जिले के कई स्कूलों में आई हैं लेकिन मेने जो काम किया हैं मेने तो अपने घर ओर मंदिर समझ कर ये इतना काम करवाया हैं स्कूल मंदिर का रूप हैं बच्चों के भविष्य की शुरुआत स्कूल से ही होती हैं,इस लिए स्कूल को हम जितना बेहतर बना सके और हम सभ और ग्रामीण बच्चों के भविष्य के काम आता हैं,हमने ये कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ किया हैं जो आप खुद देख सकते हैं,पहले इस स्कूल के भवनों की क्या स्थिति थी,उसके पूरे विडियो फोटो में पास फ़ाइल में लगे हैं ओर अब नया किया उसकी भी फाइल तैयार हैं,
*पुष्पांजली शर्मा*
प्रधानाध्यापिका शासकीय मिडिल स्कूल बैरसिया