राजगढ 13 दिसम्‍बर, 2023
अुनविभागीय राजस्व अधिकारी खिलचीपुर श्रीमती अंकिता जैन ने एक समाचार पत्र में ‘‘अमानवीयताः जमीनी विवाद में युवक को 300 मीटर तक घसीटा, पिलर से बांधकर एक घंट पीटा‘‘ शीर्षक से प्रकाशित खबर के संबंध में बताया कि उनके द्वारा नायब तहसीलदार छापीहेडा से जानकारी ली गई। नायब तहसीलदार द्वारा मौका जांच, पंच व ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अवगत कराया गया है कि ग्राम लसूडली के कृषक गिरिराज पिता हरिसिंह दांगी  के साथ विवाद की घटना संज्ञान में आई, जिसमें ग्राम के ही कृषकगण रामचरण पिता रामलाल, राधेश्‍याम पिता मदनलाल, महेश पिता शिवसिंह, शैतानबाई पति शिवसिंह सर्वे जाति दांगी द्वारा गिरिराज पिता हरिसिंह जाति दांगी के मध्‍य आपसी विवाद हुआ है। विवाद का कारण जमीन से सम्बन्धित नहीं है। दोनो पक्षों के मध्‍य कोई जमीनी संबंधी कोई विवाद नहीं है।