.

सवारी बसों में ड्राइवर बिना वर्दी व अग्निशमन यंत्र प्राथमिक उपचार बाक्स नहीं मिले 6500 रूपये जुर्माना वसुला

संडावता।गुना में हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने शनिवार को लीमाचौहान व संडावता में वाहनों की जांॅंच की। पुलिस और नायब तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही में 13 वाहनो की चालनी कार्यवाही कर 6500 रूपये की  वसुली की गयी। यात्री बसों, स्कूली बसों सहित पीकअप वाहनों की जांच की, तो लापरवाही सामने आ ही गई। सवारी, स्कूली बसों में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार किट गायब मिले तो चालक भी बिना वर्दी में ही थे।
            सघन जांच अभियान में सामने आयेगी अनियमितता
क्षेत्र में सवारी, स्कूली बस, पीकप वाहन सहित सहित पैसेंजर वाहनों की प्रशासन अगर सघन अभियान चलाकर जांच करे तो क्षेत्र में वाहनों में भी खासी अनियमितता, लापरवाही देखने को  मिलेगी। निजी स्कूली बसों में जीपीआरएस, प्राथमिक उपचार किट, बिना लाइसेंस चालक, बिना बीमा फिटनेस सहित 15-20 वर्ष पुरानी कटारा,  कंडम बसों में बच्चों को भरकर सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ रही है। जानकारी होने के बावजूद भी स्कूल बच्चों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे है जिम्मेदार। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इनका कहना है:-पुलिस और राजस्व अमले के साथ हमने संयुक्त कार्यवाही  यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी:-सुरेश सिंह नााब तहसीलदार संडावता।