अक्षत कलश लेकर संडावता नगर में निकली विशाल शोभायात्रा * गिरिराज किशोर गुप्ता*

संडावता।नगर में सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति प्रखंड संडावता के सानिध्य में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा नगर में निकाली गई।जिसमे संडावता खंड के 25 गांव से ग्रामीण जन हाथ में भगवा ध्वज लिए डीजे, बाजे के साथ संडावता के नरसिंह मंदिर प्रांगण पर पहुंचे।अक्षत कलश की पूजा अर्चना कर, व कारसेवको का स्वागत करके शोभायात्रा श्री नरसिंह मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति हाथ में भगवा पताका लेकर शामिल हुई।
अक्षत कलश शोभायात्र का स्थानीय निवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया ,मौजूद कार्यकर्ता पूरे मार्ग में जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चले इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राम मंदिर निर्माण के लिए हुए संघर्षों और प्रयासों को जानकारी दी। समरोह के पश्चात अक्षत कलश वितरण किए गए। शोभायात्रा के दौरान चौकी प्रभारी अंकुर चौबे सहित अन्य स्टाफ मुस्तैद रहा।