राजगढ़ सायबर पुलिस द्वारा कराये 17 आवेदकों के 03 लाख 45 हजार 818 रूपये, सकुशल रिफंड* *ठग गैंग द्वारा प्रलोभन देकर कॉल करके, करते थे आवेदकों के साथ ठगी ।*

*राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) द्वारा संचालित Cyber शाखा में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए ।*
*ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर राजगढ़ सायबर पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
*
*ठगो के द्वारा आवेदकों को Link भेजकर एवं OTP, credit card की जानकारी आदि के माध्यम से किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।*
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर राजगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है।
इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे सायबर ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि *(01). आवेदक कमल साहू जो की ऑनलाइन क्योस्क की दुकान चलाता है PAYTM की मशीन खराब होने से PAYTM इंजीनियर बनकर मशीन रिपेयर करने गया था, रिपेयर करने के दौरान आवेदक से उसका मोबाइल लेकर 50,000/- का लोन स्वीकृत कर अपने खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी जिस पर सायबर ब्रांच राजगढ़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, राशि 50,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(02).आवेदक राहुल मालवीय से ठग ने परिचित बनकर 49,500/- ठगी की गई थी। जिसमे कार्यवाही करते हुए, आवेदक के खाते में सकुशल वापस कराये गये*
*(03).आवेदक प्रदीप श्रीनिवास से ठग व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 42,120/- रुपए की ठगी की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए, राशि 42,120/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(04).आवेदक संजय सक्सेना जिनको ऑनलाइन टूर पैकेज के नाम 30 हजार रुपए ठगे गए थे आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ठगे गए राशि 30,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(05).आवेदक रामनिवास सोंधिया निवासी के साथ ठग व्यक्ति द्वारा शादी करवाने बनाने के लिए 22,000 /– रू की ठगी की गई थी । जिस पर से कार्रवाई करते हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 22,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(06). आवेदक मनीष कुमार कुंभकार निवासी खिलचीपुर से ठग व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फर्जी i कॉमर्स एड देखकर ठगी का शिकार हुआ, जिसकी शिकायत पर से कार्यवाही करते हुए 21,080/- आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(07). आवेदिका शायना खान निवासी ब्यावरा के साथ ठग व्यक्ति परिचित बनकर ठगी की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आवेदक की 20,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(08).आवेदक जय जोशी निवासी जीरापुर एलईडी खरीदने पर से ठगी की गई थी जिनकी शिकायत पर से कार्यवाही करते हुए 19,000/- रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(09). आवेदक मुकेश से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 18,999/- रुपए ठग व्यक्ति द्वारा ठगे गए थे। राशि 18,999/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(10). आवेदिका स्वाती भाटिया से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 16,150 रुपए ठग व्यक्ति द्वारा ठगे गए थे। राशि 16,150/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(11).आवेदक मानसिंह राजपूत निवासी इकलेरा से OTP मांग कर ठगी की गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए 14,790/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(12).आवेदक गीतेश वाडवा से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ₹13,299/- की ठगी की गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए, राशि 13,299/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(13). आवेदक हेमंत नागर थाना पचोर के साथ ठग व्यक्ति परिचित बनकर ठगी की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आवेदक की 12,500/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(14). आवेदक अन्नपूर्णा विजयवर्गीय निवासी राजगढ़ के साथ ठग व्यक्ति परिचित बनकर ठगी की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आवेदक की 6,630/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये*
*(15). आवेदक पवन सिंह से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम से ₹5,000/- की ठगी की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए, राशि 5,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
*(16). आवेदक बीरम लाल वर्मा से पेंसिल पैकिंग के नाम पर 4,250/- ठगी की गई थी। जिसमे कार्यवाही करते हुए, आवेदक के खाते में सकुशल वापस कराये गये।*
*(17).आवेदक लालचंद कुशवाहा से ठग व्यक्ति द्वारा 500/- रुपए की ठगी की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए राशि 500/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।*
ऑनलाइन ठगी करने वालों के द्वारा ऑनलाइन, सोशल मीडिया, आदि के माध्यम से लिंक भेज कर, ओटीपी मांग कर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों से 3 लाख, 45 हजार, 818 रुपए वापस कराए गए।
👉 *आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताने पर कभी भी भरोसा न करे, विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी निजी एवं बैंकिंग संबंधित जानकारी किसी को न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो और इस तरह के फ्रॉड होने पर अपने नजीदीकी थाने एवं सायबर पुलिस राजगढ़ द्वारा संचालित सायबर ब्रांच में सूचित करें।*