राजगढ

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टैटवाल 12 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे हायर सेकेण्‍ड्री ग्राउंड बस स्‍टेण्‍ड के पीछे सारंगपुर में युवा राष्‍ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित युवा महोत्‍सव में सम्मिलित होंगे। तत्‍पश्‍चात प्रात: 11:00 बजे सारंपुर में महादेव मित्र मंडल द्वारा आयोजित युवा संकल्‍प दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने उपरांत प्रात: 11:30 बजे सारंगपुर से राजगढ हेतु प्रस्‍थान करेंगे। मंत्री श्री गौतम टेटवाल दोपहर 01:00 बजे जिला पंचायत में साधारण सभा की बैठक में सम्मिलित होने के पश्‍चात, दोपहर 04:00 बजे राजगढ में होटल संस्‍कृति में जिला स्‍तरीय अनु. जाति मोर्चा बैठक में सम्मिलित होंगे। 

मंत्री श्री टैटवाल सायं 06:00 बजे राजगढ से सारंगपुर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।