*
मध्य प्रदेश सिंचाई (जल संसाधन)विभाग छेत्रीय स्पोस्ट क्लब ग्वालियर के तत्वधान में शिवपुरी में हो रही वालीवाल प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की टीम का नेतृत्व राजगढ़ जिले के युवा अतुल सक्सेना कर रहे भोपाल संभाग टीम में राजगढ़ जिले से दो खिलाड़ी अतुल सक्सेना समर्थ सक्सेना इंजीनियर का चयन हुआ दोनो युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भोपाल संभाग की टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में जबलपुर टीम के साथ समर्थ सक्सेना चोटिल हो गए थे लेकिन भोपाल संभाग की टीम जीत कर फाइनल में पहुंचीं। राजगढ़ जिले के दोनो खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भोपाल संभाग की वालीवल टीम तीस साल बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।फाइनल में नर्मदापुरम से 4 अंकों से हार गई। फाइनल मुकाबले में चोटिल समर्थ सक्सेना एवं टीम के कप्तान अतुल सक्सेना ने अच्छा प्रदर्शन किया टीम का स्कोर 21 तक पहुंचा दिया अंतिम समय में नर्मदपुर्म ने 4अंको से मुकाबला जीत लिया। भोपाल संभाग की टीम का नेतृत्व राजगढ़ जिले के युवा अतुल सक्सेना (कप्तान) ने किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव संगठन मंत्री कैलाश सक्सेना जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना श्रीमती प्रमिला सक्सेना प्रदेश प्रतिनिधि अशोक सक्सेना आनंद सक्सेना मनोज सक्सेना सदस्यता प्रभारी राजेंद्र सक्सेना महामंत्री अमित सक्सेना तहसील अध्यक्ष मनीष सक्सेना जिलाउपाद्यक्ष अक्षय सक्सेना अतुल सक्सेना राजेश सक्सेना सारंगपुर ने भोपाल संभाग की टीम को शुभकामनाएं दी।