बीच गांव में खड़ी स्वीट डिजाइर कार में अज्ञात लोगो ने लगाई आग* *कार पूरी तरह जलकर हुई राख,ग्रामीण दहशत में* *बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हरलाय की घटना* *होकम प्रजापति मंडावर*

*
राजगढ जिले में गांव गांव ओर कई क्षेत्र में अलग अलग घटना देखने को मिलती ,हैं ओर अपराधी भी कोई भी अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,वही आज रविवार सोमवार की बीती रात्रि करीब 2 बजे बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हरलाय गांव निवासी ,ओर भैंसाना संकुल के जनशिक्षक दिनदयाल जाट की स्वीप कार जो प्रतिदिन की तरह बीती रात्रि को भी गांव के चोक में खड़ी थी,इधर बीती रात्रि को अज्ञात लोगो द्वारा उक्त कार को आग के हवाले कर दिया,वही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई,हालांकि आग की लपेटे देख ग्रामीण लोग तुरंत उठ गए थे, ओर ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया,लेकिन देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई,वही घटना के समय शिक्षक द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई थी,मौके पर डायल 100 की टीम ने मोका स्थिति देखी,इधर इस घटना को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हैं मामले को लेकर बोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा,