श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा श्रीराम लखन सीता मैया के साथ निकाली शोभायात्रा

*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर श्री राम श्री सीता एवं लखन लाल की मनमोहक झांकी सजाई गई।
ब्रह्माकुमारी की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी ,समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, रिटायर्ड बैंक मैनेजर अरविंद सक्सेना व शिव नारायण नामदेव जी द्वारा दीप प्रज्वलनकर झांकी का उद्घाटन किया गया।ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी ने श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अंगीकृत कर रामराज्य की अवधारणा को साकार कर विश्व कल्याण में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया ।
समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया ने
ने कहा कि आज का दिवस हम भारतीयों के लिए बेहद गौरवशाली दिवस है की अयोध्या मे श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा का 500 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद स्वर्णिम क्षण आया है हम सभी को ऐसे शुभ दिवस में श्री रामचंद्र जी के चरित्र से सीख लेकर उनके समान जीवन को मर्यादित वह संयमित बनाना है
शुभकामनाओं के पश्चात शिव वरदान भवन से खुजनेर रोड एवं खिलचीपुर नाका से होते अंजनी लाल मंदिर तक गाजे बाजे के साथ
जय श्री राम के नारे व झूमते गाते
केसरिया परिधान पहनी मातृशक्ति एवं संस्था से जुड़े भाइ- बहनो द्वारा
दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
अंजनी लाल मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पदाधिकारी द्वारा झांकी का भव्य स्वागत किया उसके पश्चात मंदिर के अंदर झांकी में सजे राम सीता और लक्ष्मण लाल की आरती उतार प्रसादी वितरण की ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी, अंजनी लाल मंदिर के पदाधिकारी व ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।