कार सेवक भगवत शर्मा का गोपाल मंदिर महिला मंडल ने सम्मान किया*

*
पचोर नगर में स्थित गोपाल मां मंदिर में अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला विराजमान हो गए।इस अवसर पर गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना कर महा आरती उतारी गई। पूरे पचोर नगर में भक्तो ने पूरे मन से धार्मिक आयोजन में परिवार सहित भाग लेकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया।गोपाल मंदिर के पुजारी सुमरन दास महाराज ने बताया की 500 वर्षो के लंबे समय बाद अयोध्या के राजा अपने महल में विराजित हो रहे इस अवसर पर पचोर नगर में भी अनेक धार्मिक स्थानों कार्यक्रम आयोजित किए गए।गोपाल मंदिर में महाआरती के बाद भक्तो के सहयोग से अनकूट का आयोजन किया।
शाम को अखिल भारतीय गायत्री युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर द्वारा भव्य दीपयज्ञ हुआ।महिला मंडल उपस्थित भक्तो ने 1992 में अयोध्या पचोरनगर से कार सेवक करने भगवत शरण शर्मा,चरण सिंह जाट,मुकेश शर्मा,राजेश तिवारी,वीर सिंह यादव गए थे। उपस्थित कारसेवकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर गायत्री परिवार की युवा प्रकोष्ठ शाखा के रामबाबू नामदेव अमृत लाल भिलाला दुर्गा प्रसाद बैरागी गोविंद प्रसाद सक्सेना सेवानिवृत शिक्षक रमेश सक्सेना राकेश सक्सेना जिलाध्यक्ष कायस्थ समाज
पारश शर्मा रजत शर्मा अशोक पंडित भवानी शंकर शर्मा अशोक सेन मयंक सक्सेना आदि भक्त मौजूद रहे।