पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई l कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रोमा सांखला एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई l कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभा गीता की l चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में  माया सक्सेना, मुकेश पीपलोटिया और डीसी सौजन्या थे l चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या डांगी केंद्रीय विद्यालय द्वितीय स्थान. केंद्रीय विद्यालय नीलम राजावत तृतीय स्थान  सदिया हाशमी केंद्रीय विद्यालय चतुर्थ स्थान आफरीन कुरैशी केंद्रीय विद्यालय पचम स्थान  ऋषिका गो ले स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालय ने प्राप्त किया  l सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया l चित्रकला प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के परीक्षा मंत्रों पर आधारित परीक्षा योद्धा ,भारत में खेल उपलब्धि, विकसित भारत एवं चंद्रयान विषय पर आयोजित की गई l प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी कला में सृजनात्मकता से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल कर सकते हैं l   चित्रकला प्रतियोगिता में  जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया ,स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , के.के.मेमोरियल, राजेश्वर कन्वेंट ,दीपक पब्लिक  हाई स्कूल,   सी एम राइज विद्यालय राजगढ़  के विद्यार्थियों ने प्रतिभा गीता की l कार्यक्रम  संचालन शारदा सेन एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक पुरुषोत्तम पाटीदार ने  किया l कार्यक्रम के दौरान कला शिक्षक हीरालाल,  योगेश शर्मा, मनीष विजयवर्गी, कृष्णपाल सिंह , दीपक नागर , तान्या कृष्णानी, शिबू गुप्ता एवं विभिन्न विद्यालय से आए  अनुरक्षक शिक्षक उपस्थित रहे l