राजगढ 29  जनवरी, 2024        
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने राजस्व महाअभियान के तहत जिले में राजस्व अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राजस्व महाअभियान के तहत जिले में बेहतर प्रदर्शन दृष्टिगोचर होना चाहिए। सोमवार को आयोजित समायावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा से बाहर हो रहे राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्य करें। 
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत बी-1 का वाचन, नामांतरण, बटंवारे प्रकरणों का निराकरण, अभिलेख दुरूस्ती, तरमीम, सीमांकन जैसे कार्यो को समय सीमा में निराकरण किया जाए। स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राउण्ड ट्रूथिंग के कार्य की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने धाराणाधिकार अंतर्गत अपात्र मामलों की स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में सीएम मानिट में लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। गौशालाओं के निरीक्षणकर्ता अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत पात्र परिवारों के अत्येंष्टि सहायता अथवा अनुग्रह सहायता के प्रकरण लंबित न रखे जाएं, तत्काल इस तरह के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने में अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। 
जिला वेटलेंड संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में जिला वेटलेंड संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के पुराने तालाबों एवं वेटलेंड के संरक्षण पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पुराने तालाबों एवं वेटलेंड का चिन्हांकन किया जाए। साथ ही इनके पर्यावरणीय संरक्षण व प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार की जाए। इस तरह की संरचनाओं का डाटा बेस भी तैयार किया जाए।