राजगढ
विश्‍व लैण्‍ड दिवस 02 फरवरी के अवसर पर जिला वेटलैण्‍ड संरक्षण समिति द्वारा मोहनपुरा तालाब पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल] मोहनपुरा परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री अशोक दीक्षित,  जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री श्रीमति गरिमा अग्रवाल, जिला वेटलैण्ड संरक्षण समिती के सदस्य श्री जयराज सिंह ठाकुर, डॉ. सुभाष दांगी, उप संचालक कृषि श्री हरीष मालवीय, सहायक संचालक मतस्य विभाग श्री भारत सिह मीणा, जनपद राजगढ सीईओ श्री पराग पंथी] जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान श्री महेश सौराष्ट्रीय सहित जल उपयोगकर्ता समिति के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर जिला वेटलेण्ड संरक्षण समिति के सदस्य श्री जयराज सिंह राठौर द्वारा वेटलेण्ड संरक्षण की आवश्‍यकता एवं इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनों से जिले की वेटलेण्ड को मिल जुलकर सहेजने का आव्हान किया गया। पी.जी. कॉलेज सहायक प्राध्यापक श्री सुभाष दांगी ने जिला प्रशासन को आश्‍वस्‍त किया कि प्रशासन की ओर से भविष्य में वेटलेण्ड संरक्षण हेतु आयोजित किए जाने वाले समस्त अभियानों में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी विद्यार्थी से भी अपना योगदान देंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा समस्त उपस्थित जनों को वेटलेण्ड दिवस की शुभकामनाऐं दी एवं सभी को वेटलैण्ड मित्र के रूप में कार्य कर जिले की समस्त वेटलेण्ड तालाबों को संरक्षित करने की शपथ दिलाई। जिला वेटलेण्ड संरक्षण समिति सदस्यों के साथ बांध परिसर में पौधरोपण किया गया। 
कार्यक्रम के अंत में कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा परियोजना श्री अशोक दीक्षित द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश राय द्वारा किया गया ।