विधायक दांगी ने किया 3:27 करोड 92 हजार के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन* *वाटर सप्लाई, वाटर बांडी निर्माण, पार्क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन* *विधायक हजारीलाल दांगी ने किया भुमिपूजन* *दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर*

*
जीरापुर (सं.):- नगर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले निर्माण एवं अन्य कार्यों का सामुहिक भुमिपूजन तहसील परिसर में रखा गया जहां पर 3.27 करोड़ 92 हजार के निर्माण कार्यों का विधायक हजारीलाल दांगी एवं लोकसभा विस्तारक दिनेश भार्गव ने किया भुमिपूजन।
विधायक श्री दांगी ने अपने संबोधन में कहां की कुछ लोगों को लगता है कि नगर का विकास नहीं हो रहा है। लेकिन सरकार और हम सब मिलकर नगर के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रहे हैं।
नगर का कोई भी हिस्सा नगर से अलग नहीं है। हम व्यवस्थित विकास योजना बनाकर काम करेंगे। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए किसी भी प्रकार की गडबडी न हो इसके लिए हम पुरी तरह व्यवस्थित व्यवस्था में लगे हैं। नगर में अतिक्रमण और सड़क चौड़ीकरण पर कहा कि सभी जनप्रतिनिधि को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करना होगा, तभी नगर का सौंदर्यकरण हो सकेगा।
पवन कुशवाहा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सब सहयोग करें।
इस मौके पर नपा कर्मचारी देवनारायण दांगी,कमल भावसार, रमेशचन्द्र मालवीय, बृजेश उपाध्याय,रमेश चंद नाथ, प्रवीण शर्मा,राम दांगी, राकेश मण्ड़लोई,कमल दांगी, विजय, जितेन्द्र,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवांर,कमल सिंह पंवार, पुर्व नपाध्यक्ष बलराम टांक, शिव मंडलोई , ईश्वर सिंह तोमर, मुकेश पुष्पद,कमल झावा,संजय भावसार,कुशल कुशवाहा,गिरीराज जुलानिया,बंकट माहेश्वरी,देवकीनंदन जमींदार, श्रीराम दांगी,नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।