*
जीरापुर (सं.):- स्थानीय बैंक आंफ इंडिया में सहायक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए देवीलाल चौहान को पेंशन संघ एवं नगर की प्रसिद्ध धार्मिक समिति श्री बजरंग नवयुवक समिति हनुमान मंदिर किशनगढ़ के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट ,अभिनंदन कर शाल साफा पहनाकर सम्मानित किया।
       चौहान की सेवानिवृत्ति पर उनके द्वारा नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाग वाले हनुमान जी मंदिर पर रात्रि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री बजरंग नवयुवक समिति हनुमान मंदिर किशनगढ़ के तत्वाधान में संगीतमय संपन्न हुआ जहां पर समिति संयोजक पंडित श्यामसुंदर शर्मा ने समिति की ओर से उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया एवं द्वितीय दिवस पेंशनर संघ ने भी सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पेंशनर संघ अध्यक्ष मोहनलाल पुष्पद बीएल मेवाड़े, मोहनलाल हिंड़ोनिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे नगर के प्रसिद्ध संगीत वादक एवं भजन गायक देवीलाल चौहान बैंक आफ इंडिया में अपनी सेवाओं के अलावा नगर की श्री गणेश आदर्श रामलीला मंडल , सुंदरकांड समिति, गीता स्वाध्याय मंडल सहित अन्य समितियां में भी अपनी सक्रियता हमेशा निभाते आ रहे एवं हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे उनके सेवानिवृत्ति पर यह आयोजन संपन्न हुआ।