राजगढ़ :- 2024 उर्स की तैयारियां जोरों पर, वक़्फ़ दरग़ाह हज़रत बाबा बदख्शानी रह. पर मार्च माह में लगने वाले सालाना उर्स व मेले की तैयारी प्रगति पर हैं,

दरग़ाह प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री मो. शफ़ीक़ खान ने बताया कि हज़रत बाबा बदख्शानी रह. पर लगने वाले एक सौ दसवें उर्स की तैयारी अंतिम चरणों में होकर प्रगति पर है।
अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि मध्यप्रदेश वक्फबोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर श्री सनवर पटेल साहब के आदेश व निर्देशन पर दस मार्च से लगने वाले उर्स व मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए भी कुछ कार्य निर्माणधीन हैं। मेले में तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की सुविधाओं के लिए भी विशेष कार्य किए जा रहे हैं। वहीं उर्स के दौरान आने वाली कव्वाल पार्टियों के रुकने व ठहरने हेतु निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, रंग पुताई व मैदानी सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है,
नए सुविधा घरों की जरूरत पर नए सुविधा घरों का निर्माण भी प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है।