सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों और विधालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई।

संडावता- शासकीय माध्यमिक विद्यालय काल्याखेड़ी मे पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक धुरीलाल नागर के सेवानिवृत्त होने व मंजूलता लोहिया के स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशोधर सिंह परमार शिक्षक वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबाबू गुप्ता ने की। एवं विशेष अतिथि बी.एम.शर्मा ठाकुर कृष्णपाल उमट ने की वही यशोदार सिंह परमार कहा कि धुरीलाल नागर जितने अच्छे शिक्षक है,उतने ही नेक इंसान है।वही शिक्षकों ने कहा कि दोनो शिक्षकों का विधालय के विकास मे सराहनीय योगदान किया है। शिक्षकों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।वही प्रधान अध्यापक प्राथमिक खंड चन्दर सिंह तोमर , प्रधान अध्यापिका माध्यमिक खंड अनिता चौहान के द्वारा शाल श्रीफल भेट कर साफा बांधकर ससम्मान विदाई दी। ईश्वर से स्वास्थ्य दीर्घायु की कामनाएं की। कार्यक्रम का संचालन चन्दर सिंह तोमर ने किया, वहीं आभार व्यक्त अनिता चौहान ने किया।कार्यक्रम में पर्व सरपंच बाल चंद उपट,गायत्री भिलाला, मंजुकुमार बैरागी,यशवंत सिंह,सत्यनारायण चौहान,गोपाल कुशवाह सहित अतिथि शिक्षका पुजा गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।शिक्षक नागर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मे शासन की और से सेवानिवृत्त हुआ हूँ मै समाज मे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पुर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहूंगा। और समय-समय पर मेरे लायक जो भी सेवा होगी मैं आ कर देता रहूंगा।