* राजगढ़ महापंचायत में हुई घोषणाओं का क्रियान्वयन अभी तक नही हुआ इस कारण जिलेभर के अतिथि शिक्षकों ने अपनी अपनी राय रखी,विगत 5 माह से नही मिला वेतन जबकि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मंच से दुगुने वेतन की घोषणा की थी परन्तु अभी तक बड़ा हुआ वेतन नही मिला सभी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है जिलेभर के अतिथि शिक्षक,अन्य विषयों को लेकर की गई बैठक जिलेभर से आये अतिथियों ने रखी अपनी अपनी रॉय,,,बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सवरक्षक रामचन्द्र जी नागर,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर,जिलाध्यक्ष जगदीश दाँगी, डीपी शर्मा,सौरभ जी हेमन्त जी कैलाश राठौर,दिव्या दुबे,सीमा मेवाड़े, इरम कुरैशी, रामलती यादव,बलराम गुर्जर,अनिता गोस्वामी,शोभा श्रीवास्तव, प्रीति मेवाडे, हेमलता जोईयारामबाबू तंवर,लक्ष्मण वर्मा, सेकड़ो अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे,,,