बाबा बदखशानी प्रबंधन कमेटी के द्वारा 110 वे उर्स की तैयारी का शुभारंभ

राजगढ़ - मध्यप्रदेश वक्फबोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर श्री सनवर पटेल साहब के दिशा निर्देशन पर राजगढ़ वक़्फ़ दरग़ाह बाबा बदख्शानी प्रबंधन कमेटी के द्वारा कमेटी अध्यक्ष श्री मो. शफ़ीक़ खान के नेतृत्व में दरग़ाह स्थल पर आने वाले मार्च माह में 110 वे उर्स को लेकर बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया गया है।
*जिसके तहत बुलंद दरवाज़े से लेकर झूले ग्राउंड तक पक्की सड़क निर्माण किया जा रहा है साथ ही दरग़ाह प्रांगण में भव्य टीन शेड का भी निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है।*
सड़क निर्माण शुभारंभ के मौके पर दरग़ाह मुतवल्ली श्री सैयद मुश्ताक़ अली रिज़वी, सांसद प्रतिनिधि व पार्षद श्री मनोज हाड़ा ,श्री दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष जोशी ,श्री जगदीश दाश , पार्षद श्री पांचू दांगी पूर्व नगर उपाध्यक्ष श्री दीपक नागर कमेटी उपाध्यक्ष व सदस्यगण श्री मोहम्मद अली, श्री मुश्ताक़ हाशमी, श्री इमरान अली, श्री शाक़िर अली, श्री शकील कुरेशी, श्री आकिब खान, श्री अशरफ़ गौरी, इत्यादि कार्यस्थल पर मौजूद रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में पधारने वाले समस्त मेहमानों का स्वागत सत्कार दरग़ाह प्रबंधन कमेटी द्वारा किया गया।
जब से श्री मो. शफ़ीक़ खान ने दरग़ाह प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष का पदभार संभाला है तब से नित नए कार्यो का शुभारंभ प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है जिसकी प्रशंसा समस्त नगर वासियों द्वारा की जा रही है।