**

उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के न्यायाधिपति एवं जिला राजगढ़ के पोर्टफोलियो जज जस्टिस विजय कुमार शुक्ला दिनांक 17 फरवरी 2024 को  जिला एवं सत्र न्यायालय राजगढ़ तथा तहसील न्यायालय के निरीक्षण व विगत वर्ष जिला राजगढ़ के न्यायाधीशों द्वारा किए गए  कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से जिला राजगढ़ में आये. माननीय न्यायाधिपति महोदय ने जिला राजगढ के न्यायाधीशों द्वारा किए गये कार्यों की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन प्रदान किया।

न्यायाधिपति  सर्वप्रथम तहसील न्यायालय न्यायालय जीरापुर पहुंचे, इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजगढ़, जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ द्वारा उनका स्वागत किया गया। न्यायाधिपति महोदय द्वारा जीरापुर न्यायालय का निरीक्षण किया गया  एवं जीरापुर के अधिवक्ताओं से भेंट की गई। तदुपरांत उन्होंने राजगढ़ नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां जालपा मंदिर में दर्शन किए एवं जिला न्यायालय राजगढ़ पहुंचकर न्यायालय का निरीक्षण किया , समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात की।
 उन्होनें न्यायालय परिसर में स्थित वाटिका में रुद्राक्ष तथा सीता अशोक के पौधों का रोपण भी किया।

जिला न्यायालय राजगढ़ में पधारे न्यायाधिपति के भ्रमण के दौरान जिला राजगढ़ के समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे, अंत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायाधिपति महोदय का आभार व्यक्त किया गया।