सारंगपुर में 23 फरवरी को विशाल रोजगार मेला महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास रोजगार मेले का आयोजन

राजगढ
जिले के तहसील मुख्यालय सारंगपुर में 23 फरवरी को विशाल कौशल एवं रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में महिलाओं के लिए भी विशेष कौशल विकास रोजगार मेले का आयोजन होगा। उक्त मेला दोपहर 12 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सारंगपुर में आयोजित किया जाएगा। मेले के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल होंगे।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने मेले में कौशल विकास विभाग, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, संस्थागत वित विभाग, रोजगार कार्यालय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, हथकरघा विभाग, अंत्यव्यवसायी सहकारी समिति, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय को मेला स्तर पर अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाने एवं हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं।