दुनिया में कौशल की शुरूआत का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को है - राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

राजगढ 22 फरवरी, 2024
इस दुनिया में कौशल और निर्माण की शुरूआत करने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा जाता है। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने यह बात गुरूवार को संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क, सिटी कैंपस भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने ग्लोबल स्किल्स पार्क, सिटी कैंपस के छात्रों को भगवान विश्वकर्मा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान विश्वकर्मा का प्रकट दिवस है। इस दुनिया में स्किल यानी कौशल की शुरूआत भगवान विश्वकर्मा से ही मानी जाती है। यदि हम भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर को देखें तो उसमें अन्य देवताओं की तरह अस्त्र/शस्त्र नहीं बल्कि उनके हाथों में औजार यानी टूल्स दिखाई देते हैं। श्री टेटवाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा से हमें निर्माण की प्रेरणा मिलती है। हमें यह भी प्रेरणा मिलती है कि कैसे हम अपने हाथों की कारीगरी से सुंदर वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं और कैसे हम कौशल से कुशलता तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब भगवान विश्वकर्मा को प्रेरणा मानकर यह संकल्प लें कि हम स्वयं को हमारे समाज को और हमारे देश को कौशल संपन्न बनाएंगे।