राजगढ 22 फरवरी, 2024
मुख्‍य अतिथि प्रदेश के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने बताया है कि 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सारंगपुर में मेगा कौशल रोजगार मेला एवं महिलाओं के लिये विशेष कौशल विकास रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवक/युवतियों का चयन रोजगार के लिये करेंगे।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किये जाएगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा केरियर मार्गदर्शन दिया जायेगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी देंगे।
आरएमजे प्रा. लिमि. द्वारा 30 मशीन ऑपरेटर के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आई.आई.टी. फिटर, इलेक्ट्रिशन होना चाहिए। इसी प्रकार एल एण्‍ड टी प्रा. लिमि. द्वारा 10 ऑपरेटर के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आई.आई.टी. फिटर, इलेक्ट्रिशन एवं वेलडर बी टेक होना चाहिए। इम्‍प्रैशन फर्नीचर प्रा. लिमि. द्वारा 30 मशीन ऑपरेटर के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आई.आई.टी. फिटर, इलेक्ट्रिशन एवं वेलडर होना चाहिए। इन लोनंड डी द्वारा 50 तकनीशियन के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आईआईटी डिप्‍लोमा होना चाहिए। मदर सन सुमी सिस्‍टम प्रा. लिमि. द्वारा 90 मशीन ऑपरेटर के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता 10वी, 12वीं एवं आई.आई.टी. होना चाहिए। वेकमेट इंडिया लि‍मि. द्वारा 75 अप्‍प्रेंटिस के‍ लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आई.आई.टी. फिटर, इलेक्ट्रिशन कोपा होना चाहिए। किलॉस्‍कर ब्रदर लिमि. द्वारा 100 प्रोडक्‍शन ऑपरेटर फाउंडरी के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं आई.आई.टी. फिटर, इलेक्ट्रिशन टर्नर होना चाहिए। श्रीराम पिस्‍टन्‍स एण्‍ड रिंग्‍स द्वारा 100 प्रोडक्‍शन ऑपरेटर फाउंडरी के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता आई.आई.टी. फिटर, डीजल, मैकेनिक एमएमवी होना चाहिए। टाटा मोटर्स द्वारा 100 प्रोडक्‍शन असेम्‍बली क्‍वालिटी के लिए जाब ऑफर दिए जाएगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता 2 वर्ष आईआईटी ट्रेडस होना चाहिए।