*
राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरखेड़ा डोर में बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण राठौर की एक अनूठी पहल देखने को मिली हैं,आपको बता दे की सरपंच प्रतिनिधि  शिवचरण राठौर द्वारा 15 वित्त की राशि से गांव से लेकर शांतिधाम तक सीसी सड़क निर्माण हेतु गांव की बेटी सविता राठौर,रिया राठौर और रितिका राठौर द्वारा विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए बेटियो के हाथो से उक्त निर्माण का भूमिपूजन करवाया गया,जो एक अनूठी पहल देखने को मिली हैं,इस मौके पर सरपंच संगीता शिवचरण राठौर पखरी ,सचिव संजय राठौर,ग्राम पटेल महेश राठौर, पंच रामदयाल राठौर,मनोज राठौर, धर्मेन्द्र राठौर ,अशोक राठौर, ,उपसरपंच मनोहर राठौर, बेटियां सविता राठौर,रिया,राठौर,रितिका राठौर और ग्रामीण लोग मोजूद थे,

*इनका कहना हैं*
15 वित्त स्वीकृत राशि से हम गांव से लेकर शांतिधाम तक सीसी रोड़ का निर्माण कर रहे हैं,बुधवार को हमने गांव की बेटियों द्वारा भूमिपूजन करवाया गया हैं,हमने ऐसा नहीं सोंचा था की बेटियों से भूमिपूजन करने के बाद लोगो की बधाई मिलेगी,इस पुनीत कार्य के बाद मुझे सभी के द्वारा बधाई दी गई,उसके लिए सभी का आभार करता हु,साथ ही अब जो भी काम करेंगे उसमे बेटियो के हाथो से ही करवाऊंगा,

*शिवचरण राठौर*  
सरपंच बरखेड़ा डोर