राजगढ 
नाबार्ड प्रतिनिधि श्री अनुराध राय एवं श्री हरदास गोलाईत द्वारा नाबार्ड वित्‍त पोषित जल निगम की गोरखपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का शुक्रवार को  अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने इन्‍टेकवेल गोरखपुरा बांध, जल शोधन संयंत्र गोरखपुरा एवं गोरखपुरा ग्राम का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम के महाप्रबंधक श्री एस.के. जैन उप महाप्रबंधक श्री ए.एस. धाकड एवं उप प्रबंधक श्री हेमन्‍त कुमार गौर उपस्थित रहे। नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा भी की गई एवं पेयजल जलापूर्ति की स्थिति एवं उसकी गुणवत्‍ता के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विश्‍व जल दिवस के संबंध में बताया गया एवं ग्रामीणों को पेयजल के दुरूउपयोग को रोकने हेतु आवश्‍यक कदम उठाये जाने के संबंध में जागरूक भी किया गया।