मुख्यमंत्री मोहन जी विनोद की मौत का जिम्मेदार कोन* *108 वाहन नहीं पहुंचा समय पर, तड़प रहे युवक की हो गई मौत* *मामला हैं नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के छोटा बैरसिया में एक्सीडेंट का* *होकम प्रजापति मंडावर*

सरकार भले ही कितनी ही योजना बना ले लेकिन धरातल पर जिम्मेदार लोग उक्त योजनाओं को धरातल की जगह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,आपको बता दे की राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बैरसिया के पास गुरुवार शाम 7 बजे के लगभग बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रनावा निवासी विनोद पिता रमेश भिलाला उम्र 16 वर्ष मोटर साइकल से छोटा बैरसिया से अपने गांव रनावा जा रहा था,इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उक्त मोटर साइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,इस दौरान एक्सिडेंट की खबर लगते है कुछ लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने विनोद के गांव रनावा वालो को सूचना दी,वही मौके पर ग्रामीणों ने पहुंच कर घायल को देखा,ओर डायल 100 को सूचना देते हुए 108 वाहन को भी सूचना दी गई थी वही मौके पर नरसिंहगढ़
डायल 100 की टीम तो आ गई थी लेकिन 108 वाले वाहन उपलब्ध नही हैं ऐसा कहते रहे,वही एक्सिडेंट में घायल विनोद तड़प रहा था,इधर परिजन करीब 1 घंटे तक करते रहे 108 एंबुलेंस का इंतजार आखिर कार नहीं मिली मदद ओर डायल 100 की टीम वाले भी अपने वाहन में उक्त घायल व्यक्ति को नही ले गए,इधर काफी समय होने के बाद घटना स्थल से एक ग्रामीण खुद 8 किलो मीटर दूर अपने गांव रनावा आया और अपनी कार लेकर पहुंचा तब तक तो घायल विनोद ने आखरी सांस ली ओर दम तोड़ दिया,उसके बाद जैसे तैसे
निजी वाहन से परिजनों ने शव को सिविल हॉस्पिटल नरसिंहगढ़ लेकर गए , जंहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,वही घटना की जानकारी लगते हुए रनावा गांव में मातम छा गया,इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं की अगर समय पर 108 वाहन आ जाता या फिर डायल 100 वाहन में ही घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता तो आज इस युवक की मौत नहीं होती,हमारे सामने ही उक्त युवक तड़प तड़प कर इस दुनिया से चला गया,हमारी तो सरकार से यही मांग हैं की जो 108 वाहन चल रहे हैं इनकी समय समय मॉनिटरिंग और गुप्त तरीके से देख रेख करना चाइए,ताकि लाफरवाहीं करने वाले लोगो को सजा मिल सके।