राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन

राजगढ
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभा चयन वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा चयन ट्रायल में जिले के वर्ष 2010 से 2004 तक आयु वर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका खिलाडी 29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 08 से 12 एवं सांय 4 से 6 बजे तक जलक्रीड़ा केन्द्र बड़ी झील भोपाल में भाग ले सकेंगें तथा खिलाड़ी को चयन स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से लाए।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालय, खेल संघो, आवासीय विद्यालय उक्त दिनांक को प्रतिभा चयन ट्रायल में अधिक से संख्या में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।