तलेन  ---  लंबे समय से नगर की जीवनदायनी नेवज नदी स्थित अमेल समेल शिवालय के यहां जेसीबी- पोकलैंड मशीन से दिन-रात रेत का खनन किया जा रहा है। रेत का खनन करने वालों द्वारा लोकल रसीद कट्टा छपाकर रॉयल्टी के नाम पर 3 हजार रुपए में ट्रैक्टर भर रहे हैं।  जो रॉयल्टी रसीद काटी जा रही है रॉयल्टी रसीद पर राशि नहीं चढ़ाई जा रही है। यह सारा फर्जीवाड़ा का खेल खनिज विभाग व प्रशासन की मेहरबानी से हो रहा है। रॉयल्टी रसीद से ट्रैक्टर बेचने वाले भूपेंद्र सिंह,जितेंद्र,जीवन आदि ने बताया कि यह लोग परमिशन होना बता कर 3 हजार रुपए में हमारा ट्रैक्टर भर रहे हैं। रॉयल्टी रसीद पर भी राशि नहीं दर्शा रहे हैं। लोकल कट्टा छपाकर रसीद काट रहे हैं। यह जो आसपास जितने दिख रहे हैं। यह बड़े-बड़े गड्ढे पोकलेन जेसीबी से खोदकर  रेत निकल गई। इन गड्डो के कारण बरसात में पानी भरने से यहां कई घटना हो चुकी है   

इनका कहना है।

आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया आप जो लोकेशन बता रहे हैं। वह मेरे संज्ञान में नहीं है। स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के एक पत्र के माध्यम से कुछ खदानें वैलिड की गई है। उनको छोड़कर अगर किसी भी प्रकार की कोई रेत खोदने की अनुमति नहीं है। रॉयल्टी संबंध में आपको खनिज विभाग ही बता पाएगा।

प्रियंक श्रीवास्तव 
नायब तहसीलदार तलेन