क्यों जी ग्राम देवगढ़ में अभी तक नहीं पहुंचा विकास* ग्रामीण लोग करेंगे लोकसभा चुनाव का विरोध* इस गांव के फोरलेन से सर्राटे से निकल जाते हैं मंत्री, विधायक और सांसद,लेकिन किसी ने नहीं ली सुध *होकम प्रजापति मंडावर*

*
मध्यप्रदेश के इस गांव में नहीं आया विकास,इस गांव से प्रतिदिन ग्वालियर क्षेत्र से लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक बड़े बड़े अधिकारी और मंत्री विधायक और सांसद भी निकलते हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ हैं ओर आज भी ग्रामीण लोग पीने के पानी को भी दूर दराज के हैंडपंप से लाने को मजबूर हो रहे हैं आपको बता दे की राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिंदोनिया के तहत आने वाले ग्राम देवगढ़ में आज तक विकास नहीं पहुंचा हैं ग्रामीण ने बताया की पंचायत विभाग तो कुछ विकास कर नही रहे, ओर अगर हम कुछ करते हैं तो वन विभाग के अधिकारी भी कुछ नही करने देते हैं,इस कारण ये समस्या आ रही हैं इस कारण गांव में पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही हैं
इधर ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम देवगढ़ भोपाल ब्यावरा फोरलेन पर स्थित हैं ,इस मार्ग से आए दिन बड़े बड़े मंत्री और विधायक सांसद के साथ तमाम अधिकारी निकलते हैं
लेकिन किसी ने आजतक कोई सुध नहीं ली,जबकि ग्रामीणों ने गांव में पानी की व्यवस्था और भूमि का पट्टा की मांग कई वर्षो से करते आ रहे हैं,कोई समाधान नहीं किया गया,इस कारण ग्रामीण लोग अपनी भूमि पर कुआ और ट्यूबल भी नहीं लगा पा रहे हैं जिसके कारण पूरी भूमि ही बंजर पड़ी हैं जिसके कारण ग्रामीण लोग बेरोजगार ओर गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं
साथ ही इस गांव को प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन अभियान का भी लाभ नहीं मिल पा रह हैं जबकि शासन द्वारा घर घर नल के द्वारा पानी उपलब्ध कराना हैं,लेकिन योजना नही आने के कारण ग्रामीण लोग आज भी गांव से दूर चिड़ीखो अभ्यारण के प्रवेश द्वार के सामने लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं,