*
बोड़ा:- बोड़ा की बेटी ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर पुरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बोड़ा नगर की रहने वाली अंजली आसेरी डॉक्टर बनी। पूर्व में एलएन कोचिंग संस्था कोटा से प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। लगातार कड़ी मेहनत और पक्के इरादे की बदौलत अंजली आसेरी ने नीट के माध्यम से चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में एम.बी.बी.एस में प्रवेश पाया था। अंजली आसेरी ने डॉक्टर बनकर अपने माता और पिता का सपना पुरा किया।
*दादा दादी से मिली आगे बड़ने की प्रेरणा*
अंजली आसेरी ने चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई की। वह आगे जाकर एक सर्जन बनना चाहती है। और अपना एक प्रेक्टिस सेटअप  करना चाहती है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग शासकीय कन्या हाय स्कूल बोड़ा से की ही। अंजली ने बताया की उन्हे आगे बड़ने की प्रेरणा उनकी दादी दादा जी से मिली हे। अंजली के पिता घनश्याम आसेरी एक शासकीय शिक्षक और मां एक गृहणी हे।
इस उपलब्धि पर परिवार जनों, रिश्तेदारों, मित्रो, वा कन्या शाला स्कूल स्टाफ सहित नगरवासियो ने शुभकामनाएं दीं वा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।