*
राजगढ जिले में शिक्षा विभाग में आए दिन नए नए मामले देखने और सुनने में आ रहा हैं, इधर नरसिंहगढ़ ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल  मंडावर में पिछले महीने आयोजित हुई कक्षा 9 वी ओर कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा के बाद परिक्षा परिणाम घोषित किया गया है ,इधर शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार बच्चों को वितरण किए गए अंक सूची बनाने में भ्रष्टाचार की कर डाला हैं,जानकारी के अनुसार ग्राम मंडावर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिवर्ष लाखों रुपए का बजट शासन द्वारा आता हैं उसके बाद भी विद्यालय में कई कमियां देखने में आ रही हैं,इधर बात की जाए परिक्षा की तो विद्यालय में प्रवेश के दौरान बच्चों से प्रवेश शुल्क तो ली जाती है उसके  अलावा त्रैमासिक,अर्धवार्षिक और वार्षिक परिक्षा के लिए अलग से भी फीस ली जाती हैं,इतनी राशि विद्यालय में एकत्रित होने के बाद भी विद्यालय के बच्चों के साथ इतना बड़ा धोका किया का रहा हैं,इस विद्यालय के विधार्थियों ने 11 वर्ष तक मेहनत कर पढ़ाई की ओर उसकी पढ़ाई मात्र एक फोटो काफी के  30 पैसे वाले पेज में ही सीमित कर दी गई,ओर इस पेज को विधार्थी जबतक जीवित रहेगा तब तक अपने पास सुरक्षित रखेगा,फोटो कापी के पेज से बनाई गई अंक सूची केसे इतने वर्षो तक चल सकती हैं,

*इनका कहना हैं*
शासन के आदेश अनुसार हमे 1 अप्रैल को परिक्षा परिणाम घोषित करना था,ओर बच्चों को परिक्षा परिणा देखने की उम्मीद लगी हुई थी,इस कारण हमने फ़ोटो कापी के पेंज में वितरण की हैं,ओर अब हम नई अंक सूची बनवाकर बच्चों में वितरण करेंगे,

*रमाकांत पाठक* 
संकुल प्राचार्य मंडावर