ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न

राजगढ 15 अप्रैल, 2024
संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2024 के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश का छात्र-छात्राओं के सदुपयोग हेतु जिला व विकासखंड स्तर पर पूर्व वर्षों की भाती वर्ष-2024 में भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खेल और युवा कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग] उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खेल प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया जाना है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 मई से 30 मई, 2024 तक 30 दिवसीय प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं साय 6:00 बजे से 7:30 तक संचालित किया जाएगा। खेल शिविर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर कम से कम 02 खेल जिला मुख्यालय पर 08 खेलो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेल प्रशिक्षण के लिए खिलाडियों का पंजीयन का दायित्व संबंधित प्रशिक्षण स्थल पर खेल प्रशिक्षक एवं ग्रामीण युवा समन्वयक द्वारा 30 अप्रैल तक निःशुल्क किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए खेल सामग्री की व्यवस्था जिला मुख्यालय एवं विकासखंड स्तर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की जिला स्तरीय बैठक में संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर, जिला कीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री महेन्द्र सिंह परमार, क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय पचोर डॉ छोटूराम, क्रीडा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय नरसिहगढ़ श्री जयन्त सूर्चवशी, क्रीड अधिकारी शासकीय महाविद्यालय खिलचीपुर श्री सुदीप सिंह यादव, शासकीय महाविद्यालय सुठालिया सुश्री अर्चना उईके, जिला योग प्रभारी, स्कूल शिक्षा विभाग के ब्लॉक क्रीडा अधिकारी पीटीआई, खेल विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक, ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थित रहे ।