पचोर नगर के 108 घरों में हुआ गायत्री हवन*

*
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर द्वारा नगर के 108 परिवारों के घर पर तीन जिलो से पधारे यज्ञाचारों ने विधि विधान से गायत्री हवन संपन्न कराया। नगर के गायत्री चित्रांश स्कूल परिसर में युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ दैनिक समर्थ सहारा भोपाल के प्रधान संपादक राकेश सक्सेना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ब्रह्जभूषण अग्रवाल वरिष्ठ परिजन हरी गोयल ने किया। तीन जिलों से उपस्थित हुए यज्ञाचार्य का तिलक लगाकर स्वागत किया।जिन परिजनों ने अपने घर में हवन कराया वो परिजन गायत्री चित्रांश स्कूल परिसर से यज्ञाचारो सम्मान के साथ अपने घर लेकर गए।
यज्ञ सम्मान होने के बाद सभी यज्ञाचार्य वरिष्ठ परिजनों ने सामूहिक भोजन किया।