मंडावर में कायस्थ समाज ने की चित्रगुप्त जी की पूजन*

*
प्रान्त अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव प्रांतीय संगठन मंत्री कैलाश सक्सेना प्रांतीय सचिव श्याम बाबू सक्सेना के निर्देशानुसार राजगढ़ जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना श्रीमती प्रमिला सक्सेना महिला इकाई जिलाध्यक्ष के कुशाल नेतृत्व में
राजगढ़ जिले में 14 मई से चित्रगुप्त जी महाराज का प्रकोटउत्सव पर्व मनाया जा रहा *21 मई मंगलवार को मंडावर* में कायस्थ समाज के जिला उपाध्यक्ष श्री हेमंत जी सक्सेना साहब के निवास मंडावर पर चित्रगुप्त जी की पूजा आरती की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रतिनिधि श्री मनोज सक्सेना सुकलियां श्री मनोज सक्सेना हरलाय जिलाध्यक्ष श्री राकेश सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष श्री संजय सक्सेना अंदालहेडा श्री अनिल सक्सेना तहसील अध्यक्ष नरसिंहगढ़ उपस्थित रहेंगे। मंडावर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृत श्री ब्रज मोहन सक्सेना गिरदावर साहब ने चित्रगुप्त जी की पूजा कर दीप प्रज्ज्वलित किया अतिथियों के साथ सभी मंडावर के सामाजिक बंधुओ ने भी पूजा कर आरती उतारी प्रत्येक परिवार के सामाजिक बंधु शाम 6: 30 बजे हेमंत सक्सेना के निवास पर उपस्थित हुए।जहां प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सक्सेना जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना तहसील अध्यक्ष अनिल सक्सेना तहसील प्रभारी हरीश सक्सेना प्रकोष्ठ के जिला सचिव राजेश सक्सेना सुनील सक्सेना ने मंडावर के सामाजिक बंधुओ माताओं बहनों बेटियों बच्चो का तिलक लगाकर कलावा बांधकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।मंडावर में पहली बार कायस्थ समाज का सामूहिक आयोजन हुआ इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मंडावर के कायस्थ जनों की उपस्तिथि में वयोवृद ब्रजमोहन जी सक्सेना महेश जी हेमंत जी की माताजी कोसल्या देवी श्रीमती श्यामा देवी श्रीमती चंद्रकांता देवी श्रीमती ललिता देवी का साल माला पहना कर स्वागत के साथ आत्मीय अभिनंदन किया।