भीषण गर्मी में भी तलेन नगर परिषद  पानी पिलाने में असमर्थ चार दिन में आ रहे नल

दमदार जन प्रतिनिधि  नहीं होने के कारण अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह चल रही नगर परिषद तलेन

मुकेश यादव

मो नं 8878038801

तलेन.  यूं तो लंबे समय से नगर में तीन दिन चार दिन में नल आ रहे हैं भीषण गर्मी मैं भी नगर परिषद तलेन नगर वासियों को तीन दिन कभी चार दिन में 15 या 20 मिनट नल देकर लाखों रुपए के फर्जी बिल बनाकर पानी के नाम से डकार रहे हैं सीएमओ अशोक सिंह ठाकुर परिषद में कभी कभार आते हैं या यूं  कहे तो सिर्फ समय काट रहे हैं झूठ बोलने में भी माहिर है सीएमओ अशोक सिंह ठाकुर सिर्फ नाम के ठाकुर हे काम में जीरो नगर वासी पानी से परेशान है जिन जनप्रतिनिधियों को वार्डो से जिताया पार्षद बनाकर समस्या हल करने के लिए बनाया वहा भी पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी मोटर खराब कभी वाल खराब कभी पाइप फूट गया बस समस्याओं का बहाना बनाते हैं नगर परिषद में सीएमओ से लेकर एक भी जनप्रतिनिधि बात का पक्का नहीं है सभी झूठ बोलने में माहिर है  नगर की  जनता हर बार अपने को ठगा महसूस करती है इस बार विश्वास किया था पार्षदों परंतु टिकाऊ नहीं निकले  क्योंकि नगर परिषद का प्रथम जवाबदार जनप्रतिनिधि दमदार रहता है तो नगर विकास के साथ नगर की समस्याएं हल होती है परंतु झूठ का पुलिंदा बनाकर मुंगेरीलाल का सपना दिखाने से नगर का विकास नहीं होता है नगर को पानी तो समय पर पीला नहीं पा रहे बात करते हैं बड़ी-बड़ी उल्लेखनीय है कि अगले अंक में लगातार मोहिम  चलकर भ्रष्टाचार की  परत खोली जाएगी जैसे स्वच्छता कागज पर चल रही लाखों रुपए डकार रहे स्टोर शाखा में भ्रष्टाचार की बाढ़ सी लगी हुई है पानी के नाम लाखों रुपए के बिल बना रहे निर्माण शाखा में निर्माण के नाम लीपा पोती करके लाखों रुपए डकार रहे जैसे कई मुद्दे के मुहिम चला कर नगर व अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा

इनका कहना है

अभी मैं आपसे थोड़ी देर बाद बात करता हूं।मैं अभी बी सी से जुड़ा हुआ हूं।

अशोक सिंह ठाकुर 
नगर परिषद सीएमओ , तलेन