कार्यालय, जिला

 

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से दिनांक 05.06.2024 से दिनांक 15.08.2024 पंच- ज योजनांतर्गत संचालित किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान अंतर्गत प्रतिदिन पौधे रोपित करवाये जाने के क्रम में दिनांक 05.07.2024 को राजगढ़ के वन्य संरक्षित क्षेत्र ग्राम बटेरी के समीप वन विभाग राजगढ़ के पदाधिकारियों सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के सचिव योगीराज पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल की उपस्थिति में 100 शीशम, आंवला, नीम, गुलमोहर आदि के पौधे रोपित किये गये। 
वन विभाग एवं कार्यालय के समन्वय से वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान अंतर्गत ढूगरी बटेरी के समीप स्थित वन्य क्षेत्र में कुल 12 दिवस में 30,000 पौधे रोपित किये जायेंगे।