राजगढ 05 जुलाई, 2024
    मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, डीएटीसीसी, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, एतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक सम्रद्धि,  महापुरुष,  पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश से '' पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई, 2024 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय हायरसेकण्ड्री, हाईस्कूल को पत्र जारी कर शालाओं में अध्यनरत छात्र छात्राओं में से 03 छात्रों का चयन कर 07 जुलाई तक टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर प्रविष्टि कर 27 जुलाई को प्रतियोगिता सम्मिलित कराने के निर्देश दिए गए।
प्रतियोगिता में विजेता 03 टीम (09 छात्रों को) मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 02 रात्री 03 दिवस भ्रमण उपहार टिकट दिया जाएगा। उपविजेता 03 टीम (09 छात्रों को) मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 01 रात्री 02 दिवस भ्रमण उपहार टिकट दिया जाए दिया जाएगा। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप तेजस्वी द्वारा क्विज प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय हायरसेकण्ड्री, हाईस्कूल में अध्यनरत छात्र - छात्राओं से प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी एवं भ्रमण के अवसर प्राप्त करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, डी.पी.सी. श्री आर.के. यादव, डाईट प्राचार्य श्री आर. के. मीना, पर्यटन क्विज प्रभारी मास्टर श्री राधेश्याम पुर्वीया, बी.ई.ओ. जीरापुर श्री जगदीश बैरागी और पर्यटन क्विज प्रभारी श्री शीतल कोसरवाल उपस्थित रहे।