*
 पुलिस अधीक्षक  श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन पर लगातार राजगढ़ जिले में चोरों के विरुद्ध लगातार  कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना लीमाचोहान पुलिस के द्वारा 04 मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 20 हजार, 04 मोटर कीमती 80 हजार रुपए , 
 कुल 04 लाख  रुपये जप्त कर 02 चोर को गिरफ्तार किया। 

 

दिनांक 16.07.24 को फरियादी यशवंत यादव  ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी घर से  कोई अज्ञात चोर मोटर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 141/24 धारा 331(4) 305 (a) BNS का कायम कर जांच में लिया गया।  एवं दिनांक 18.7.24 को फरियादी जितेंद्र अहिरवार ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर बारकिया पेट्रोल पंप से मेरी टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटरसाइकिल को रात्रि में चोरी करके ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध क्रमांक 143/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कर जांच में लिया गया। 
उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी थाना लीमाचोहान अनिल राहोरिया के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गई मोटर व मोटरसाइकिल की तलाश प्रारंभ की गई।  दौरान तलाश पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली कि उक्त दोनों घटनाओं में आरोपी नितेश मालवीय निवासी नया अकोदिया  शाजापुर एवं लखन शर्मा निवासी बिगनोदिपुरा के द्वारा  अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो आरोपियों ने ग्राम भ्याना से एक मोटर एवं अन्य तीन स्थानों से तीन मोटर भी चोरी करना कबूल किया। एवं बारकिया पेट्रोल पंप से टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल व तीन अन्य मोटरसाइकिल ले चोरी करना कबूल किया।  पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर 04 मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 20 हजार, 04 मोटर कीमती 80 हजार रुपए , 
 कुल मशरूका राशि 04 लाख  रुपये को विधिवत मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 
उक्त सरहानीय कार्य मे थाना प्रभारी अनिल राहोरिया , उनि सुगनलाल धुर्वे , सहायक उप निरीक्षक अनिल सिसोदिया , सउनि कैलाश व्यास ,  प्रधान आरक्षक जितेंद्र भिलाला , आरक्षक अमित रघुवंशी आरक्षक दिवाकर वर्मा ,  आरक्षक दीपक मेवाड़ा , आरक्षक राधारमण मीणा , आरक्षक बालचंद्र , आरक्षक रामगोपाल , आरक्षक शुभम पटवा , आरक्षक  रवि मीणा,  सैनिक घीसालाल , सैनिक प्रेमसिंह  , सैनिक कैलाश थाना सारंगपुर से आरक्षक अतुल मौर्य की अहम भूमिका रही।