जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (IPS) द्वारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा सिटी पुलिस ने कस्बा ब्यावरा में एक ट्रक से चोरी हुआ सोयाबीन बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

 

                  विदित हो कि दिनांक 19.07.2024 को रात्रि 11.45 बजे उपाध्याय पेट्रोल पम्प के सामने ब्यावरा में एक ट्रक द्वारा गाय को टक्कर मार दी थी जिसमें ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था, कुछ लोगों द्वारा ट्रक में भरी सोयाबीन की कुछ बोरियां चोरी कर लीं थीं। फरियादी विनोद शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 453/24 धारा 303(2) BNS का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे एवं विश्वसनीय मुखबिर के आधार पर आरोपी मनोज कुशवाह, महेंद्र सिलावट, राजा खान, मोनू यादव एवं मोहित दर्जी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की कोई जिन्होंने घटना वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया बाद आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेंडम में बताया कि हमने सोयाबीन चोरी करके क्लब ग्राउंड के पास एक कमरे में छुपाकर रखा है, आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार मौके पर जाकर सोयाबीन की भरी हुई 5 बोरियां जिनमें (2.5 क्विटल) सोयाबीन कीमती 12,500 को जप्त किया गया ।

 

                  उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, प्रआर. 649 नरेन्द्र सिंह परमार, प्रआर. 544 शैलेंद्र सिंह, आर. 656 संदीप दांतरे का विशेष योगदान रहा ।