पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा फरियादियो को न्याय दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
              दिनांक 22/07/2024 को थाना कालीपीठ में फरियादी जितेंद्र पिता हीरालाल गौड़ ने एक लिखित आवेदन पेश किया कि उसके साथ दो लाख रुपये लेकर षडयंत्रपुर्वक शादी कराकर शादी के 10 दिन बाद अपनी गैग के साथ फरार होने का उल्लेख किया जिसकी जांच पर थाना कालीपीठ में धारा 318(4), 308(6), 123, 62, 82(2), 61(2) BNS की परिधि में आने से अपराध क्रमांक 201/2024 दर्ज किया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा राजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कालीपीठ श्री रजनीश सिरोठिया व उनकी टीम के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, चार आरोपीगण 01. पूनम रायकर उम्र 24 साल निवासी भीमनगर जारी पटका नागपुर (महाराष्ट्र) 02. दुर्गेश पिता राजकुमार रायकर 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3. जारी पटका नागपुर, 03. प्रगति पति अशोक जामभूलकर 33 साल निवासी इंद्रा नगर रोड़ जारी पटका SO नागपुर (महाराष्ट्र), 04. कंचन पति संतोष विश्वकर्मा 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 खीरी मोहल्ला बेरछा दाता जिला शाजापुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से बेहोशी की दवाई भी जप्त की गई है आरोपीगणो से अन्य कारित की गई घटनाओ के संबध मे पुछताछ की जा रही है ।
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनेश सिरोटिया, उप निरी अरुण जाट, सउनि कैलाश यादव, प्रआर बालिस्टर, आर गौतम, आर राहुल, महिला आर काजल शर्मा, महिला आर मनिता, सैनिक शाहरुख व सायबर सेल से प्रआर कुलदीप ,आऱ रश्मि ,आऱ अशोक का विशेष का योगदान रहा