जिले में अपराधियों के विरूध्द लगातार जारी धरपकड कार्यवाही के चलते जहां एक ओर जनसामान्य में हर्ष का माहौल है वहीं अपराधियों को उनका कृत्य की सजा दिलाना पुलिस की सजग कार्यवाही को इंगित करता है , जिससे निश्चित रूप से अपराधियों में भय व्याप्त होना लाजमी है जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा भापुसे द्वारा जिलें में लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रहीं है, वहीं जिले की विशेष टीम द्वारा तत्परता से अन्य थानों की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की जा रही है।
            दिनांक 24/06/24 को फरियादी सिविल सर्जन डाॅक्टर रजनीश शर्मा द्वारा थाना कोतवाली में रिपार्ट की गई थी की आपरेशन थिएटर में लगी सेंट्रल ए.सी. यूनिट के मेजर पार्ट को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये है। जिससे ए.सी. यूनिट बंद पडी है। चोरी गई मशरूका कीमती करीबन 80000/- रूपयें है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजगढ में अपराध क्रमांक 407/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । 
               जिला अस्पताल की ए.सी. यूनिट बंद होने से आपरेशन थ्रेटर बंद पडा होने के कारण मरीजों कों गंभीर समस्याओं का सामना करना पड रहा था, घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ के द्वारा त्वरित चोरी का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। 
                गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी (सुपर वाईजर) रमीज पिता रियाज अख्तर एवं सफाई कर्मचारी पवन वाल्मिकी एवं उसका छोटा भाई अस्पताल ए.सी. यूनिट से चोरी गये मशरूका के पैसों के हिसाब का बटवांरा करते सुनाई दिये है।  मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु उक्त संदेहियों को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा कई वर्षो से अस्पताल की सफाई का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में कहां सी.सी.टी.व्ही.कैमरे लगे है, कहां अस्पताल का कीमती सामान लगा है, इसकी हमकों पूर्ण जानकारी रहती है। सफाई के दौरान आरोपीगणों के द्वारा चोरी करने से 01 दिन पहले चोरी करने वाली चीजों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। पूर्व में भी आरोपियों के द्वारा बंद पडे बलून वार्ड के काॅपर वायर चोरी करना एवं बंद पडे अस्पताल के वार्डो के गेट चोरी करना स्वीकार किया है। 
               उक्त तीनों चोरों द्वारा एक माह पूर्व अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे ए.सी. यूनिक के पार्ट्स एवं काॅपर वायर चोरी कर टेकरा मस्जिद के पास स्थित बाहिद खां कबाडी को बेचना बताया । पूर्व में की गई चोरियों की मशरूका को भी बाहिद कबाडी को बेचना बताया । आरोपियों के बताये अनुसार बाहिद कबाडी को थाना लाकर पूछताछ करने पर चोरी के मशरूका को खरीदना स्वीकार किया एवं चोरी के माल को अन्य स्थानों पर ठिकाने लगाने बताया आरोपियों से चोरी के माल को बेचने से प्राप्त राशि 01 लाख रूपयें जप्त किये गये है।
                      उपरोक्त आरोपियों द्वारा की गई चोरी पर उन्हें काफी मलाल होने से एवं उनके द्वारा की गई चोरी के कारण अस्पताल के मरीजों को जो समस्या उठानी पड़ी इसके लिये उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीजों से माफी मांगी और इस तरह का कृत्य भविष्य में कभी नहीं करने का संकल्प लिया।   
गिरफ्तार आरोपीः- 
रमीज पिता रियाज अख्तर उम्र 31 साल निवासी पुरा मोहल्ला राजगढ 
पवन पिता राकेश वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी कालाखेत राजगढ 
बाहिद पिता यासीन खां उम्र 30 साल निवासी पुरा मोहल्ला राजगढ  एवं 
रवि उर्फ चूहा पिता राकेश वाल्मिकी, उम्र 19 साल निवासी कालाखेत राजगढ़ 
जप्त की गई मशरूकाः-  नगदी 01 लाख रूपये।
शेष कार्यवाहीः-     अस्पताल के अन्य संदेही कर्मचारियों की तलाश जारी । 
                संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक वीरसिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ, उनि राहुल रघुवंशी थाना प्रभारी मलावर, प्रआर 296 दिनेश गुर्जर, आर. 520 ललित तोमर, आर. 736 इंद्रपाल लोधी, आर. 207 मोतीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।