थाना कालीपीठ जिला राजगढ़ पुलिस को मिली सफलता* *राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार*
*
दिनांक 25/07/2024 को थाना कालीपीठ क्षेत्र के ग्राम नाईपुरिया में सीमांकन करने गई राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सुमन को चोटे आई थी जिस पर से फरियादी राजेंद्र पिता जगन्नाथ सुमन की शिकायत पर थाना कालीपीठ में अपराध क्रमांक 203 /24 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 132, 121(1),324(6),BNS दर्ज किया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा राजगढ़ अनुविभीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कालीपीठ श्री रजनीश सिरोठिया एवं टीम के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 27-7-24 को तीन आरोपियों 1 इंदर सिंह पिता हीरालाल सोंधिया उम्र 40 साल निवासी नाईपुरिया 2.हेमराज पिता राय सिंह सोंधिया उम्र 42 साल निवासी नाईपुरिया 3.शोभाराम पिता गंगाराम सोंधिया उम्र 58 साल निवासी जोड़क्या को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया, उप निरी. अरुण जाट, प्रआर बालिस्टर, आर.गौतम, आर.राहुल, महिला आर काजल शर्मा, महिला आर मनिता, सैनिक शाहरुख का विशेष का योगदान रहा।