द्वारा दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *प्रसूता का 5 मिनिट पूर्व ही चेक अप किया था ड्यूटी स्टाफ ने* *सिविल अस्पताल में बाथरूम में हुई डिलीवरी* *जज्जा बच्चा स्वस्थ*
*
जीरापुर(सं.):- सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओ के साथ हो रही अनियमितता थमने का नाम ही नहीं ले रही।
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को रेफर के मामले में भी इजाफा हुआ है। बाथरूम में डिलिवरी का मामला रविवार दिनांक 28 जुलाई 24 की सुबह लगभग 6 बजकर 35 मिनट का है। चितालिया (बखेड़) कि रहने वाली गर्भवती महिला माया मालवीय पति धीरज मालवीय प्रसूति हेतु भर्ती हुई थी।
गर्भवती महिला मायाबाई ने बताया कि में शनिवार रात्रि 10 से 11 बजे से ही अस्पताल में एडमिट हूं इस दौरान मैंने कई बार ड्यूटी सिस्टर से चेकअप करवाया और बाथरूम जाने के 5 मिनट पूर्व ही ड्यूटी नर्स ने मुझे चेक किया था उन्होंने कहा था कि लेट डिलीवरी होगी और थोड़ी देर बाद ही बाथरूम में डिलीवरी हो गई।
अगर प्रसूता की माने तो जब शनिवार रात्रि 10 से 11बजे के मध्य अस्पताल में एडमिट हो गई थी।
लेकिन जब 5 मिनट पूर्व ही अगर चेकअप किया गया तो महिला बाथरूम कैसे पहुंच गई जब डिलीवरी होनी थी तो ड्यूटी सिस्टर को भी महिला को बेड पर ही रखना था।
लेकिन इस दौरान अनियमितता कहां हुई यह बड़ा सोचनीय विषय है।
विशेष जानकारी के मुताबिक प्रसूता महिला जब बाथरूम में गई तो इस दौरान अत्यधिक तकलीफ हुई ओर ऐसे में बाथरूम में बैठ गई जहां पर ड्यूटी नर्स द्वारा पहुंचकर डिलीवरी की गई क्योंकि महिला को डिलीवरी रूम तक ले जाने में तकलीफ ज्यादा होती।
*इनका कहना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डां.सुनील चौरसिया*
*आज सुबह डिलीवरी का एक मामला सामने आया है जिसमें नियमानुसार ड्यूटी नर्स को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा*
*क्या वजह रही जो की बाथरूम में डिलीवरी हुई