ब्यावरा शहर पुलिस टीम ने मुखविर सूचना पर कुल 80 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब कीमती 16,000 रूपए सहित एक मोटरसाइकिल कीमती 40,000 रूपए की जप्त*
*
जिला पुलिस कप्तान के अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं, वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना ब्यावरा शहर पुलिस टीम ने दो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80 लीटर अवैध शराब सहित एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27/07/2024 को मछली बाजार ब्यावरा से आरोपी नेपाल पिता बनेसिंह भिलाला एवं शक्ति सिंह पिता गोपाल सिंह भिलाला निवासीगण ग्राम बिसोनिया थाना सुठालिया के कब्जे से 80 लीटर कच्ची हाथभट्टी की शराब कीमती 16,000 रूपए एवं एक यामाहा मोटरसाइकिल कीमती 40,000 रुपए की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया गया जिन्होंने बताया कि उक्त शराब ग्राम दूधी के कल्याण गुदेन से खरीदकर बेचने हेतु लाए हैं, फरार आरोपी कल्याण गुदेन की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 458/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, प्रआर. 175 कैलाश नायक, आर. 454 रामदीन धाकड़, आर. 656 सन्दीप दांतरे का सराहनीय योगदान रहा ।