राजगढ 29 जुलाई, 2024

सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत बाढ़-आपदा व डेम में  जल भराव कि स्थिति की सतत निगरानी रखें। पुल-पुलिया व रपटों पर पानी होने की स्थिति में आवागमन रोक दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। 

उन्‍होंने बैठक में निर्देश दिए कि समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर देखे की कही भी जर-जर मकान हो रहें। उन्‍हें लोगों को अन्‍यत्र स्‍थान पर शिफ्ट करें। पानी में डूबने से मृत्‍यु के प्रकरणों में तत्‍काल राहत दें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व कोई भी प्रकरण एक सप्‍ताह से ज्‍यादा लंबित न रहें। 

बैठक में उन्‍होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व को निर्देशित किया कि राजस्‍व अभियान में अभिलेख दूरस्‍ती, नामांतरण, ई-केवायसी के कार्य में तेजी लाए। उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्‍पलाईन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें। 

इस अवसर पर समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित रहें।