ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा की सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई -*
*
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब का कार्य करने वाले आरोपियों की धरपकड व उनपर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड के नेतृत्व में ब्यावरा पुलिस द्वारा सट्टा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।
दिनांक 29.07.24 की शाम को मुखविर सूचना मिली कि नगर पालिका काम्प्लेक्स में कुछ लोग रुपयों पैसों से सट्टा चला रहे हैं। सूचना पर हमराह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, तो मौके से 7 लोगों को पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम 1. धर्मेन्द्र सोनी, 2. शाहिल शर्मा, 3. गट्टू नाथ, 4. नीलू समाधिया, 5. महेन्द्र चौहान, 6. रमेश दांगी, 7. जगदीश दांगी निवासीगण ब्यावरा के होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर कुल नगदी 15,000 रुपये तथा सट्टा उपकरण जप्त किये गये । आरोपियों से खाईवालों के संबंध में पूछताछ की गई तो बताए कि वह अनिल, सुभाष एवं भारत शर्मा निवासीगण ब्यावरा के लिए काम करते हैं और शाम को सारा हिसाब किताब उन्ही लोगों को देते हैं। आरोपियों का कृत्य धारा 4(क) ध्रुतक्रीडा अधिनियम, धारा 49 BNS का पाया जाने से आरोपियान को हिरासत में लिया गया, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड व उनकी टीम उनि. छत्रपाल सिंह, उनि. हबील लकड़ा, प्रआर. 649 नरेन्द्र सिंह परमार, आर. 454 रामदीन धाकड, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 93 पुष्पेंद्र, आर. 850 वीरेन्द्र, आर. 791 परमेश्वर, आर. 50 रवि मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।