योग कक्षा में मनाया जड़ी बूटी दिवस , भारी वर्षा में भीगते हुए योग साधकों ने किया पौधारोपण
पेड़ पौधा के बिना धरती पर समस्त जीवों का जीवित रहना असंभव इस चिंता को समझते हुए योग साधकों ने प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण कर दिया बड़ा संदेश -संतराम
छापिहेड़ा परम पूज्य परम श्रद्धेय आयुर्वेद शिरोमणि सरल सहज वर्तमान युग के धनवंतरी बीमारों के भगवान जिन्होंने करोड़ो औषधि पौधों का सही एवं सरल नामकरण करके विश्व कीर्तिमान रचने वाले पूज्यपाद आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिवस को जड़ी जड़ी बूटी दिवस के रूप में छापीहेड़ा की नियमित योग कक्षा कांकरिया बाला जी मंदिर परिसर पर मनाया गया एवं पौधारोपण कर आज के इस कार्यक्रम को किया। पूज्य आचार्य श्री के ध्येय को जनमानस तक पहुंचाने का विचार सभी के समक्ष रखा इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी फूल सिंह पंवार युवा भारत के जिला प्रभारी संतराम आर्य , भारतीय जनता पार्टी के जिला सह कोषाध्यक्ष बालचंद जी दांगी निमित्त योग कक्षा के योग शिक्षक बसंत जी नगर मनीष जी गुप्ता एवं नियमित योग कक्षा के योग योद्धा उपस्थित रहे इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भगवान सिंह कारपेंटर ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली होना आवश्यक है। नित्य योग करने वाले लोग देश की सच्ची धरोहर हैं। योग करने से छलरहित व्यक्तित्व का निर्माण होता है। योग करने से ईश्वर सारी परिस्थितियों को अनुकूल बना देते हैं। ऐसे व्यक्ति सज्जन होते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित योग से व्यक्तित्व में निखार आता है और नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है।इस अवसर पर संतराम आर्य ने भी अपने विचार रखे कहा राष्ट्र रक्षा हेतु हमें क्या करना चाहिए रोज योग करना एवं स्वाध्याय में सत्यार्थ प्रकाश पढ़ना चाहिए तभी हम और हमारा जीवन सुरक्षित बचेगा और हम एक उच्च कोटि के मानव कहलाने लायक बन पाएंगे पूज्य आचार्य श्री के जन्म दिवस पर एक कृत संकल्प के साथ जिन पौधों को हमने लगाया है उन्हें जीवित रखने का आज सभी योग साधक एवं योग शिक्षक एवं साथियों के बीच संकल्प लिया गया।