नरसिंहगढ़ में आजिविका मिशन का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा हैं, गांव की दीदीयो ने पहले तो विधायक से शिकायत की थी ,उसके बाद तहसीलदार से करने के बाद आखिर कर SDM को ज्ञापन सौंप दिया गया, इधर SDM ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं,
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में संचालित आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण दीदियों को सरकार ने लखपति दीदी बनाने का नाम दिया था,
लेकिन गांव की दीदी अब सहायक प्रबंधक से प्रताड़ित होकर दर दर ठोकरे खाने को मजबूर हैं,
आपको बता दे की ग्रामीण महिलाओ ने अब सहायक ब्लॉक प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगाया,
इधर बुधवार को नरसिंहगढ एसडीएम कार्यलाय पहुंच कर अपनी सुनाई सुनाई,और बताया की ब्लॉक प्रबंधक आनंद शिखा मौर्य हम ग्रामीण महिलाओं को धमकियां दे रहीं हैं, शिकायत वापस लो नहीं तो सरकारी समूह योजना से बाहर कर दूंगी ऐसी धमकियां दी जा रही हैं,
इससे पूर्व ग्रामीण महिलाओ द्वारा वरिष्ट अधिकारियों से आनंद शिखा मौर्य की शिकायत की गई थी,जिसमे महिलाओ ने कमीशन लेने और सरकारी समूह से हटाने और कई महिलाओ को शासन की योजना से छोड़ दिया था,ऐसी कई विषय पर शिकायत दर्ज कराई थी,
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर महिलाओ का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं, और धरना प्रदर्शन की रूप रेखा बना रही हैं,
देखिए पूरी खबर मंडावर से होकम प्रजापति की रिपोर्ट