ऐसे में कुंवर कोटरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं लेकिन गांव में एक साथ इतने पेसेन्ट निकल रहे हैं 

साथ ही प्रजापति मोहल्ले में 40 से अधिक लोगो को उल्टी दस्त और घबराहट से लोग काफी परेशान,

ऐसे में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाया गया,ताकि ग्रामीण लोग बीमारी की चपेट में आने से बच सके,

वही इस बीमारी की चपेट में ग्राम कुंवर कोटरी निवासी मांगी बाई प्रजापति उम्र 50 वर्ष भोपाल,जमना प्रसाद प्रजापति 60 वर्ष भोपाल,
कैलाश प्रजापती भोपाल भर्ती,अंकित  14 वर्ष पचोर,
नैतिक 12 वर्ष पचोर ,फरीदा बी उम्र 35 वर्ष  नरसिंहगढ़,
गांव के चौकीदार बनवारी मालवीय 35 वर्ष
देवेंद्र मालवीय 11 वर्ष,सोनाली मालवीय 8 वर्ष ,

अमृतलाल चौधरी उम्र 70 वर्ष भोपाल,
रूखमा बाई उम्र 30 वर्ष नरसिंहगढ़
रियांश उम्र 3 वर्ष ब्यावरा के निजी हॉस्पिटल में इनका अभी उपचार चल रहा हैं,
देखिए पूरी खबर मंडावर से होकम प्रजापति की रिपोर्ट