भारतीय टोपी संघ ने किया सेवा निवृत्त साथियों का सम्मान*
*
राजगढ़ - विगत दिवस राजगढ़ जिले के मिनी कश्मीर नरसिंहगढ़ स्थित वन प्राणी अभ्यारण चिड़िखो में 11 अगस्त 2024 को भारतीय टोपी संघ से जुड़े विभिन्न विभागों में अपनी सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवा निवृत्त हुए डॉ प्रमोद अग्रवाल, श्री बृजेश दीक्षित, श्री महेंद्र व्यास, श्री वीरेंद्र सिंह झाला, श्री रईस खान, श्री इस्माइल खान, श्री योगेश सक्सैना, श्री नागेंद्र सिंह झाला का, *सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह व वृक्षारोपण वृक्ष संवर्धन एक अभियान कार्यक्रम* में पुष्पमाला, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।।
भारतीय टोपी संघ एक सामाजिक, रचनात्मक एवं वाचनालय, कैरियर काउंसलिंग गतिविधि हेतु संकल्पित एक वैचारिक संस्था वर्ष 1984 से अनवरत एक दशक तक संचालित रही,जिसका पुनर्गठन विगत मई 2024 में पुनः हुआ।
उल्लेखनीय है , तत्समय के अध्यनरत युवाओं का सृजन कर, उन्हें व्यक्तित्व विकास की धारा से जोड़ा और वही युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर राजगढ़ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
इस संस्था के जनक/संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह उमठ व उनकी टीम द्वारा सामाजिक व् रचनात्मक गतिविधियों को समय-समय पर बढ़ावा दिया, इसी श्रृंखला में आज यह सेवानिवृत्ति सम्मान आयोजन की पहल होकर मूर्त रूप दिया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में श्री पीयूष शर्मा, श्री हरिओम दुबे, श्री अरविंद सक्सेना, श्री पवन विजयवर्गीय, श्री गिरिराज श्रीवास्तव, श्री प्रमोद व्यास, श्री इरशाद खान कनिष्ठ साथी जितेंद्र श्रीवास्तव, पवन स्वर्णकार मुकेश विजयवर्गीय एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री पीयूष शर्मा द्वारा किया गया, समारोह में डॉ विनोद गुप्ता द्वारा सभी के सम्मान में गीत की प्रस्तुति व अन्य मित्रों द्वारा अपने अनुभव साझा किए।
अंत में सहभोज उपरांत सभी का आभार श्री सुरेंद्र सिंह उमठ व परिजन द्वारा किया गया।